नेज़ल रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल कैसे करें ?
ऑस्ट्रेलिया में जब से कोरोना महानारी आई है, तब से अब तक काफ़ी लोगों ने जान गवाई है। ऐसे में घर बैठे लोगों को ये कैसे पता चले कि वो इस वायरस की चपेट में हैं। इसके लिए विभिन्न देशों की सरकारों ने वायरस की जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट को उत्तम माना है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है नेज़ल रैपिड एंटीजन टेस्ट। ये एक ऐसी प्रकिृया है जिसमें आप घऱ बैठे न सिर्फ वायरस की पहचान कर सकते हैं बल्कि समय रहते इलाज भी ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि, नेज़ल रैपिड टेस्ट को आप घर में कैसे कर सकते हैं. और इसका कैसे इस्तेमाल करें?
नेज़ल रैपिड टेस्ट की कुछ ज़रुरी बातें
- नेज़ल रैपिड टेस्ट किट को इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी बेहद ज़रुरी है. क्योंकि ये बेहद जल्दी और आसान तरीके से रिजल्ट देती है।
- ये लेस इंवेसिव, यूजर फ्रेंडली टेस्ट किट है जिससे आप चार आसान स्टेप्स में नेजल स्वैब के जरिए जांच कर सकते हैं। सिर्फ 15 से 30 मिनट में इस किट से जांच का परिणाम जान सकते हैं।
कैसे करें इसका इस्तेमाल ?
1 – सबसे पहले आप टेस्ट किट को खरीदते समय ये सुनिश्चत कर लें कि, टेस्ट किट एक्सपायरी डेट की न हो. अन्यथा आपकी जांच गलत भी हो सकती है।
2 – खुद को जांचने से पहले अपने हाथों को हैंडवॉश या साबुन से अच्छे से साफ कर लें।
3 – अब स्टिक वाले पैकेट को फाड़ें और स्टिक को नरम साइड से पकड़ें, इसके बाद इसे अपनी नाक के एक नथुने में डालें।
4 – तकरीबन चार बार नथुने में इसे घुमाऐं, अब फिर से दूसरे नथुने में भी इसी प्रकिृया को दोहरायें।
5 – इसके बाद अब किट में दी गई ट्यूब में इस स्टिक को डालें और इसे 10 सेकंड अच्छे से घुमाऐं।
6 – अब ट्यूब पर ढक्कन लगाएं।
7 – अब 4 बूंद किट पर मौजूद गोल निशान पर दबाते हुए डालें।
8 – अब इसे 15 से 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. धीरे- धीरे आपको रिजल्ट दिखने लगेगा।
9 – परिणाम पढ़ने के लिए निचे दिए चित्र उद्घृत करें।
10 – अब आप इस्तेमाल की हुई किट को अच्छे से पैकेट में बंद कर के डस्टबिन में फेंक दें. इसके बाद एक बार फिर अच्छे से अपने हाथ साफ़ करें।
11- इसके अलावा आप इसकी अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी की गई वेब साइट पर जाकर अपनी जानकारी सांझा कर सकते हैं coronavirus.vic.gov.au/hindi