ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों से निवेदन है कि स्कैमों से बचने के लिए‘रुकिए। जाँच कीजिए। सुरक्षित रहिए।’

दि नेशनल ऐंटी-स्कैम सेंटर का कहना है कि एक नए जागरूकता अभियान के द्वारा स्कैमरों के लिए ऑस्ट्रेलिया के लोगों को निशाना बनाना मुश्किल कर दिया जाएगा, इसके अंतर्गत ऑस्ट्रेलियाई लोगों को वे आवश्यक साधन प्रदान किए जाएँगे जिनसे वे स्कैमरों को रोक सकें।
ऑस्ट्रेलियन सरकार ने ‘रुकिए। जाँच कीजिए। सुरक्षित रहिए।’ अभियान की शुरुआत कर दी है जो समुदाय को स्कैमों के जटिल तरीकों के बारे में जानकारी देकर, लोगों को यह याद दिला कर कि किसी भी व्यक्ति के साथ स्कैम हो जाने का ख़तरा है और स्कैम के शिकार लोगों को Scamwatch (स्कैमवाच) के पास रिपोर्ट करने में सहायता करके स्कैमों के ख़तरे को कम करेगा।
पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने हर वर्ष अरबों डॉलर स्कैमों में गँवाए हैं, अपराधी आम तौर पर व्यवसायों और उपभोक्ताओं को झूठी ई-मेलों, फ़ोन पर कॉल करके या टेक्स्ट मैसेज के द्वारा और सोशल मीडिया के द्वारा अपना निशाना बनाते हैं।
“यह अभियान हर ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन को बढ़ावा देने के बारे में है – यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम किसी भी संदेहजनक ई-मेल, फ़ोन कॉल, टेक्स्ट मैसेज या सोशल मीडिया की पोस्ट पर कार्रवाई करने से पहले रुकें और जाँच करें – इससे स्कैमरों को तुरंत रोका जा सकेगा।”
ACCC (ए सी सी सी) की उपाध्यक्ष केट्रीओना लो ने कहा कि एक ऐसे वातावरण में जहाँ अधिकतर अपराधी नई तकनीकियों का शीघ्रता से प्रयोग कर रहे हैं, जैसे कि आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस, और विश्वसनीय संस्थानों से होने का झूठा दावा करके ऑस्ट्रेलिया के लोगों को धोखा देते हैं और उनके पैसे चुराते हैं – समुदाय में स्कैमों से लड़ने की क्षमता बनाना विशेष रूप से आवश्यक है।
“ऑस्ट्रेलियाई उपभोक्ताओं ने हमें बताया है कि कभी-कभी उन्हें लगता है कि स्कैम हर क्षेत्र में हैं और उनसे बचा नहीं जा सकता,” सुश्री लो ने कहा। “यह अभियान इस बात पर जोर देगा कि हम स्कैमरों से लड़ने में असमर्थ नहीं हैं। जब हम सावधान होते हैं तो हम नियंत्रण बनाए रख सकते हैं। यदि हम सुनिश्चित नहीं हैं तो रुक कर जाँच करने और जो स्कैम हम देखते हैं, उनकी रिपोर्ट करके, हम स्वयं को और अन्य लोगों को आर्थिक नुक़सान से बचा सकते हैं।”
सुश्री लो ने कहा कि स्कैमों से बच कर रहने के लिए तीन क़दम उठाने होंगे:
- रुकिए: यदि आपको पूरा यकीन नहीं है तो किसी को भी पैसे या अपनी निजी जानकारी न दें।
- जाँच कीजिए: सोचिए कि आप किस व्यक्ति से व्यवहार कर रहे हैं, क्या ये संदेश या कॉल झूठे हो सकते हैं?
- सुरक्षित रहिए: यदि कुछ ग़लत लगे तो शीघ्र क़दम उठाएँ। स्कैमों की रिपोर्ट Scamwatch से करें। आपकी रिपोर्ट हमें अन्य लोगों को बचाने में सहायता करेगी।
‘रुकिए। जाँच कीजिए। सुरक्षित रहिए।’ अभियान को टेलिविजन, ऑनलाइन वीडियो और सोशल मीडिया पर दिखाया जाएगा। इसके समर्थन में कई तरह के तरीकों से उन समूहों में स्कैमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी जिनको स्कैम किए जाने का ख़तरा अधिक है, जैसे वृद्ध ऑस्ट्रेलियन, फ़र्स्ट नेशन्स लोग, और संस्कृति और भाषा के आधार पर विविध समुदाय।
अभियान की जानकारी और संसाधन 22 भाषाओं में तैयार किए गए हैं, इनमें हिंदी भाषा शामिल है, और ये संसाधन www.scamwatch.gov.au/hindi पर देखे या वहाँ से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
“कोई भी व्यक्ति, किसी भी समय किसी भी स्कैम का शिकार हो सकता है। स्कैम करना अपराध है – यदि आपको स्कैम किया गया है तो आप उस अपराध के एक शिकार हैं। इसके कारण शर्मिंदा या बुरा महसूस करने का कोई कारण नहीं है – यह हममें से किसी के भी साथ हो सकता है,” सुश्री लो ने कहा।
“यदि आपको स्कैम किया गया है या आपके साथ स्कैम करने की चेष्टा की गई है तो कृपया Scamwatch को इसकी रिपोर्ट करें ताकि हम अन्य लोगों को आर्थिक नुक़सान से बचाने के लिए क़दम उठा सकें। आपके द्वारा रिपोर्ट की गई जानकारी महत्त्वपूर्ण इंटेलिजेंस प्रदान कर सकती है जिससे स्कैमों को रोकने में सहायता मिलती है।”
सार्वजनिक सूचना और जागरूकता अभियान दि नेशनल ऐंटी-स्कैम सेंटर के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों में सहयोग देगा जिससे सरकार, कानून की अनुपालना करवाने वाले और उद्योग, स्कैमों और उनको चलाने वाले अपराधियों के विरुद्ध एकजुट हो कर काम कर सकेंगे।