यदि आप कोविड संक्रमित है तो किसे करे सूचित

 यदि आप कोविड संक्रमित है तो किसे करे सूचित

कोविड संबंधित जानकारी।

अगर आप में कोविड पॉजिटिव पाए जाते है तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • आप कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं ये जांचने के दो तरीके है। आप रैपिड एंटीजन टेस्ट करवा सकते है या पी सी आर टेस्ट करवा सकते है। अगर आपका रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपको शीघ्र ही ऑनलाइन जाकर या कोरोना वायरस की हॉटलाइन पर जाकर सूचना देनी चाहिए।
  • अपने परिणाम के बारे में ज्ञापित करने से आपको कोविड पॉज़िटिव लोगो के लिए विशेष रूप से बनाई गई सुविधाओ एवं देखभाल और शीघ्र सहयोग प्राप्त हो पाता है और अपने पार्थक्रय व आरोग्यलाभ की स्थिति काल के दौरान आपको वित्तीय सहायता के लिए निवेदन करने की अनुज्ञा मिलती है।· ये अति आव्यशक है की अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित है तो तुरंत ही अपने आप को दूसरो से अलग कर ले और 7 दिन तक अपने आप को दूसरो के संपर्क में आने से बचाए। इन सात दिनों तक आपको कही भी आना जाना नहीं चाहिए और संपूर्ण तौर पे एकांत में रहना चाहिए। ये दूसरो को संक्रमण से बचाने में और आपकी इम्युनिटी को मजबूत रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
  • अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी अपने सामाजिक समूह को और कार्यस्थल के क्षेत्र को दे जिससे वे सभी लोग भी अपना परीक्षण करा सके और अगर उनके शरीर में लक्षण पैदा हो तो वो उचित उपचार शुरू कर सके।
  • अपने स्वास्थ्य का और खानपान का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। आपके और आपके परिवार के लिए सभी प्रकार की उचित सहायता, चिकित्सा के लिए पैसे और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है इसलिए बिना घबराये कोरोना महामारी से ठीक होने के लिए और दुसरो को संक्रमण से बचाने के नियमो का कड़क पालन करे।
  • अपनी बीमारी के लक्षणों पे खास ध्यान दे। लक्षणों के बढ़ने की स्थिति में कृपया चिकित्सक से संपर्क करें। नर्स ऑन कॉल (1300 606 024), जीपी, या अगर आप कोविड पॉज़िटिव के सुविधा कार्यक्रम में शामिल हैं, तो उनसे संपर्क करें।
  • अगर लक्षण अति गंभीर हो जाए तो कृपया आप (000) पर संपर्क करे। उन्हे सूचित करे की आपको कोरोनावायरस पॉजिटिव है, जिससे कि पराचिकित्साकर्मी को पता हो कि आपका भली भाँति इलाज कैसे करना है।
  • कोविड 19 के नियमो के अनुसार 7 दिनों के पश्चात आप एकांतवास का त्याग कर सकते है। इसके बाद आपको जांच कराने की आवश्कता नहीं है।
  • हमारे यहां परीक्षण केंद्रों पर सभी के लिए मुफ्त कोरोनावायरस की जाँच मौजूद करायी गयी है। इसमें वह सभी जन भी सम्मिलित हैं जिनके पास मेडिकल कार्ड नहीं है, जैसे प्रवासी नागरिक कर्मचारी और शरणार्थी इत्यादि। इसलिए इन सेवाओं का लाभ उठाए और अपनी जांच समयसर अवश्य करवाए।
  • आपके लिए हर तरह की सहायता उपलब्ध है। इनका लाभ उठाने के लिए कोरोना महामारी के लिए निर्मित खास हॉटलाइन का संपर्क करे।
  • मानसिक एवं शारीरिक सेहत का ध्यान रखने के लिए हमारी और से सहायता उपलब्ध है। जरूरत पड़ने पर आप Lifeline (13 11 14) Kids Helpline (1800 55 1800) या Beyond Blue (1800 512 348) को संपर्क कर सकते है।
  • यदि आपको भाषांतरकार की ज़रूरत है, तो पहले 131 450 कॉल ज़रूर करें।

Varsha Saini

Related post