कोविड 19 से सावधानी अब भी जरूरी
कोविड 19 का खतरा अब भी टला नहीं है। अगर आपको भी कोविड 19 और फ्लू से बीमार होने की संभावना ज्यादा है तो इससे सतर्क रहने की जरूरत है। बीमारी से लड़ने से ज्यादा बेहतर होता है पहले से बचाव कर लेना।
ऐसे कई सारे वर्ग हैं, जिन्हें कोविड 19 और फ्लू से गंभीर तौर से बीमार होने का खतरा ज्यादा है। ऐसे वर्ग को इन बीमारियों से बचने के लिए ज्यादा एहतियात रखने की जरूरत है। ऐसे वर्ग में 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग शामिल हैं। गर्भवती औरतों को भी अपना ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है। एबोरिजनल, टोरस स्ट्रेट आई लैंड के रहने वालों के साथ ही पैसेफिक द्वीप के रहने वाले लोगों को भी कोविड 19 और फ्लू से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
ऐसे लोग जो मोटापे, मधुमेह, दिल और रक्तवाहिनी संबंधी बीमारियों के साथ ही फेफड़े से संबंधित बीमारों से स्थायी तौर पर पीड़ित हैं, उन्हें भी ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। अस्थमा के ऐसे रोगी जिन्हें पिछले एक साल के भीतर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी हो, उनके साथ ही गुर्दे और जिगर की स्थायी दिक्कतों वाले मरीजों को भी सावधानी बरतने की आवश्कता है। कैंसर से पीड़ित रोगी या फिर ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें भी सतर्कता रखनी चाहिए।
ऐसे लोग जिनकी विकलांगता, उनके हृदय या फेफड़ों के अलावा उनकी रोग से लड़ने की क्षमता पर असर डालती है, उन्हें भी कोविड 19 और फ्लू से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। जो बुजुर्ग वयोवृद्ध देखभाल केंद्र में रहते हैं या फिर ऐसे लोग जो विकलांगता देखभाल केंद्र में रहते हैं उन सभी को इन रोगों से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।
18 साल और उससे ऊपर के तमाम लोगों ने अभी भी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऐसे लोग अगर संक्रमित होते हैं तो उन्हें डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। वह आपको एंटी वायरल दवा दे सकते हैं, ताकि आप अच्छा महसूस कर सकें। यही नहीं अगर अब तक टीका न लगवाने वाले लोग बीमार पड़ते हैं तो उन्हें डॉक्टर की सलाह से तुरंत यह दवा लेने की आवश्यकता है। इस बारे में पहले से ही डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा, ताकि वह आपको बता सकें कि क्या आपके लिए एंटी वायरल उपयोगी है?
अगर कोविड 19 को लेकर किसी को भी संक्रमण संबंधी समस्या है या मन में कोई सवाल है और उसे भाषा संबंधी मदद चाहिए तो TIS को 131 450 पर फोन करना चाहिए। उनसे कहें कि वह 1800 960 933 पर Home Support Line से NSW Health Flu और COVID-19 Care से आपकी बात कराएं, ताकि आप उनसे मदद ले सकें।