Advertisement

COVID-19 के लिए दवाई

 COVID-19 के लिए दवाई

कुछ लोग COVID-19 से ग्रस्त होने पर दवाई प्राप्त कर सकते हैैं। इन दवाइयों को ‘प्रारंभिक उपचार’ या ‘एंटीवायरल’ भी कहा जाता है। ये लोगों को इस हद तक बीमार पड़ने से रोकती हैैं कि उन्हें अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़े। दवाईयाँ टीकाकरण का स्थान नहीं लेती हैैं। टीकाकरण करवाना अपने आप को COVID-19 से सुरक्षित करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

COVID-19 के लिए दवाई कैसे प्राप्त करेें

1. जैसे ही आपको लक्षण दिखाई देें

टेस्ट करवाएँ ताकि यह पुष्टि की जा सके कि आपको COVID-19 है।

2. अपने पॉज़िटिव परिणाम की सूचना

स्वास्थ्य विभाग को www.coronavirus.vic.gov.au/report वेबसाइट पर देें (केवल अंग्रेज़ी मेें)। या कोरोनावायरस को 1800 675 398 पर फोन करके सूचना देें। क्या आपको दुभाषिए की आवश्यकता है? कॉल करने पर 0 दबायेें।

3. अपने डाक्टर या COVID पॉज़िटिव पाथवे प्रोग्राम

से पूछेें यदि आप COVID-19 के लिए दवाई प्राप्त कर सकते/सकती हैैं।

यदि आप पात्र हैैं,

तो आपको दवाई प्रिस्क्राइब की जाएगी। दवाई का सबसे अच्छे से काम करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप बीमार पड़ने के पांच दिनो के अंदर इसका सेवन करेें। यदि आपके लक्षण हलके हैैं तो भी आपको दवाई का सेवन करना चाहिए।


अपने परिणाम की सूचना देने का अर्थ है कि आप COVID पॉज़िटिव पाथवे प्रोग्राम के माध्यम से स्वास्थ्य-देखभाल और अन्य समर्थन प्राप्त कर सकते/सकती हैैं।


COVID-19 के लिए दवाईयाँ कौन-कौन प्राप्त कर सकता है?

केवल वे लोग COVID-19 के लिए दवाईयाँ प्राप्त कर सकते हैैं जिनकी अस्पताल मेें देखभाल की आवश्यकता की सबसे अधिक संभावना होती है। इसमेें निम्नलिखित लोग शामिल हैैं:

  • जिनकी आयु 70+ है
  • जिनकी आयु 50+ है और जिन्हे अन्य स्वास्थ्य समस्या हैैं
  • जिनकी प्रति रक्षा प्रणाली कमज़ोर है, जो विकलाँग हैैं या जो जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त हैैं
  • जो ऐज्ड केयर (वयोवृद्ध देखभाल) सुविधा मेें रहते हैैं।

अधिकांश अन्य लोग दवाई के बिना घर पर सुरक्षित रूप से COVID-19 का प्रबंध कर सकते हैैं।

मैैं कौन सी दवाईयाँ प्राप्त कर सकता/सकती हूूँ?

डॉक्टर वयस्कों को Lagevrio™ और Paxlovid™ (एंटीवायरल गोलियां) प्रिस्क्राइब कर सकते हैैं। ये दवाईयाँ फार्मास्युटिकल बेनिफिट स्कीम (PBS) पर सूचीबद्ध हैैं, इसलिए इनके लिए कम कीमत देनी पड़ती है। वे वयस्कों और बच्चों को सांस द्वारा अंदर खींचे जाने वाले कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (पफर) भी प्रिस्क्राइब कर सकते हैैं।

कुछ दवाईयाँ केवल अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध हैैं। यदि आपको इनकी ज़रूरत होगी तो आपके डॉक्टर आपको अस्पताल को रेफर करेेंगे। आप COVID पॉज़िटिव पाथवे प्रोग्राम के माध्यम से भी रेफरल और समर्थन प्राप्त कर सकते/सकती हैैं।


अपनी भाषा मेें और अधिक जानकारी के लिए www.coronavirus.vic.gov.au/hindi देखेें
इस दस्तावेज़ को किसी अन्य प्रारूप मेें प्राप्त करने के लिए dffhcovidcomms@dffh.vic.gov.au पर ईमेल करेें
Authorised and published by the Victorian Government, 1 Treasury Place, Melbourne.
© State of Victoria, Australia, 19 July 2022. (2106044)

Media Release

Related post