Advertisement

विदेश में हुए वैक्सिनेशन का प्रमाण कैसे दिखाएं

 विदेश में हुए वैक्सिनेशन का प्रमाण कैसे दिखाएं

अगर आपने कोई स्वीकृत या मान्यता प्राप्त कोविड 19 का टीका 19 अक्टूबर 2020 को या फिर उसके बाद आस्ट्रेलिया से बाहर के किसी देश में लगाया गया है और आप एक आस्ट्रेलिया ट्रेवल डिक्लियरेशन यानी आस्ट्रेलिया यात्रा घोषणा पत्र के साथ आस्ट्रेलिया में आते हैं, तो आप इस घोषणा पत्र का इस्तेमाल अपने कोविड 19 वैक्सिनेशन के सबूत के तौर पर कर सकते हैं। कोविड 19 टीकाकरण को सबूत के तौर पर दिखाऩे के लिए कोविड 19 डिजिटल सर्टिफिकेट या टीकाकरण इतिहास का ब्योरा हासिल करने के लिए आप आस्ट्रेलियाई टीकाकरण रजिस्टर पर अपने टीकाकरण को रिकार्ड करने के लिए नीचे बताए गए कदम उठा सकते हैं।

जांच करें कि आपने विदेशों में जो वैक्सीन लगवाई है, क्या वह आस्ट्रेलिया में स्वीकृत या मान्यता प्राप्त (Pfizer, AstraZeneca Vaxzevria, Moderna, Janssen-Cilag, Sinovac Coronavac, AstraZeneca Covishield, Sinopharm और Bharat Biotech) है।

अगर आपके वैक्सिनेशन का रिकॉर्ड किसी दूसरी भाषा में लिखा गया है तो अंग्रेजी में इसका अनुवाद करवा लें। यह देखने के लिए translating.homeaffairs.gov.au पर जाएं कि क्या आप मुफ्त अनुवाद सेवा का उपयोग करने के लायक हैं।

किसी मान्यता प्राप्त टीकाकरण प्रदाता (मिसाल के तौर पर कोई जीपी या किसी फार्मेसिस्ट) से कहें कि आप के वैक्सिनेशन को एआईआर में रिकॉर्ड कर दें। फिर यह आपके कोविड 19 डिजिटल सर्टिफिकेट और वैक्सिनेशन हिस्ट्री की स्टेटमेंट पर दिखाई देने लगेगा।

निम्न तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके अपना सर्टिफिकेट या स्टेटमेंट प्राप्त करें…

my.gov.au के जरिए आपका मेडिकेयर ऑनलाइन अकाउंट

  1. my.gov.au पर जाएं और फिर साइन इन करें
  2. Proof of COVID-19 टीकाकरण क्विक लिंक का चुनाव करें
  3. View History का चुनाव करें
  4. अपना नाम चुनें और इसके बाद या View immunisation history statement या View COVID 19 digital certificate देखें
Everything you need to know about Vaxzevria (AstraZeneca)

The Express Plus Medicare mobile app (एक्सप्रेस प्लस मोबाइलकेयर ऐप)

  1. Express Plus Medicare app में लॉग इन करें
  2. सेवाओं में से Proof of vaccinations को चुनें
  3. View History को चुनें
  4. अपना नाम चुनें

व्यक्तिगत स्वास्थ्य पहचानकर्ता सेवा (IHI) (अगर आप मेडिकेयर के योग्य नहीं हैं)

  1. my.gov.au पर जाएं और साइन इन करें
  2. Individual Healthcare Identifiers service (व्यक्तिगत स्वास्थ्य पहचानकर्ता सेवा) का चुनाव करें
  3. Immunisation history (टीकाकरण इतिहास) का चयन करें

कोविड 19 वैक्सिनेशन के अपने सर्टिफिकेट को सेव कर लें। आप अपने ऐपल वैलेट या गूगल पे में अपना सर्टिफिकेट शामिल कर सकते हैं, या इसे एक्सप्रेस प्लस मेडिकेयर मोबाइल ऐप पर सेव कर सकते हैं।

परिसरों में चेक इन करने पर तुरंत और आसानी से प्रमाण दिखाने के लिए आप सर्विस न्यू ऐप में भी टीकाकरण का अपना प्रमाण शामिल कर सकते हैं। यह कैसे करना है इसके बारे में nsw.gov.au/covidvaccineproof पर पता लगाएं।

वैकल्पिक रूप से आप घर पर अपने प्रमाण पत्र या बयान की एक प्रतिलिपि प्रिंट कर सकते हैं। mygov या Express Plus Medicare ऐप के माध्यम से अपने मेडिकेयर ऑनलाइन खाते का उपयोग करके पीडीएफ रूप में डाउनलोड करें। फिर इसे प्रिंट करें और अपने साथ ले जाएं। एक ब्लैक एंड वाइट कॉपी स्वीकार की जाएगी।

Varsha Saini

Related post