Advertisement
Made in India Media

बच्चों के टीकाकरण हेतु नए दिशानिर्देश

 बच्चों के टीकाकरण हेतु नए दिशानिर्देश

छह माह से चार वर्ष तक की आयु के बच्चों का किया जाए कोविड-१९ टीकाकरण

कोविड महामारी की मार से अब तक विश्व पूरी तरह से उभर नहीं पाया है। आज भी लगातार विश्व का हर देश अपने-अपने तरीके से नागरिकों के हित में सुरक्षात्मक कदम उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी इस मुहिम को तेज करते हुए मासूम बच्चों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीकाकरण विशेषज्ञ Australian Technical Advisory Group of Immunisation (ATAGI) समिति ने छह माह से चार वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड-१९ का टीकाकरण अनिवार्य करने की सलाह दी है। यह सलाह उन बच्चों के लिए दी गई है, जो गंभीर रूप से रोगप्रतिरोधक क्षमता की कमी, विकलांगता व किसी जटिल बीमारी अथवा वर्तमान में एक से अधिक बीमारियों से जूझ रहे हैं।

इनके लिए टीकाकरण है अनिवार्य

  • रोगप्रतिरोधक क्षमता की कमी (इम्यूनोडेफिशिएंसी) की प्राथमिक या माध्यमिक समस्या से जूझ रहे वे बच्चे जो कैंसर अथवा इम्यूनोसप्रेसिव का उपचार करा रहे हैं।
  • वे बच्चे जो बोन मैरो या स्टेम सेल प्रत्यारोपण अथवा किमेरिक एंटिजन टी-सेल (Car-T) से गुजर रहे हैं या गुजर चुके हैं।
  • वे बच्चे जो फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं अथवा उन्हें किसी भी प्रकार की साँस की बीमारी है।
  • वे बच्चे जो टाइप वन डायबटीज (मधुमेह) मेलिटस की समस्या से परेशान हैं।
  • वे बच्चे जो लंबे समय से न्यूरोलाजिकल या न्यूरोमस्क्युलर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
  • सेरिब्रल पैल्सी या डाउन सिंड्रोम (ट्राइसोमी २१) जैसी विकलांगता से जूझ रहे वे बच्चे जिन्हें अपने दैनिक जीवन के साधारण कार्यों में भी दूसरों की सहायता लेनी पड़ती है।

समिति के अनुसार उपरोक्त समस्याओं से जूझ रहे बच्चे आसानी से कोविड से ग्रसित हो सकते हैं, जो भविष्य में उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। अतः सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए ऐसे बच्चों को कोविड-१९ का टीका समय रहते दे दिए जाने की सलाह दी गई है।

स्वस्थ बच्चे अथवा वे बच्चे जो सूची में दी गई बीमारियों से ग्रसित नहीं हैं, वे सभी कोविड-१९ व उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से अधिक सुरक्षित हैं। इसी कारण वर्तमान समय में ऐसे बच्चों का कोविड-१९ टीकाकरण फौरन कराना अनिवार्य नहीं किया गया है।

Kids Vaccination

छह माह से चार वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण

कोविड-१९ के टीके की खुराक के रूप में छह माह से चार वर्ष तक के बच्चों को कोविड-१९ के टीके की दो खुराक दिए जाने का सुझाव दिया गया है। यह टीकाकरण आठ सप्ताह के भीतर किए जाने पर जोर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे बच्चे जिनमें रोगप्रतिरोधक क्षमता बिलकुल कम है, ऐसे में उन्हें तीन खुराक दिए जाने का भी सुझाव दिया गया है। इन बच्चों को Spikevax (Moderna) वैक्सीन देने की सलाह दी गई है।

पाँच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण

समिति के अनुसार जो बच्चे पाँच वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे भी टीकाकरण करवा सकते हैं। इससे उनकी भी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोविड-१९ का खतरा कम होगा।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व अब तक पाँच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को Pfizer का टीका दिया जाता था। इसके अलावा छह वर्ष व उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए Moderna का टीका दिए जाने का प्रावधान था।

अब नई सलाह के अनुसार पाँच सितंबर २०२२ से पाँच वर्ष व उससे अधिक आयुवाले बच्चों को Moderna या Comirnaty (Pfizer) में से कोई भी एक टीका लगाया जा सकता है। हालाँकि इस टीकाकरण में यह ध्यान देना अनिवार्य होगा कि टीके की दोनों खुराक एक ही हो।

टीकाकरण के दौरान दे ध्यान

Australian Technical Advisory Group of Immunisation (ATAGI) समिति के अनुसार यदि बच्चे के स्वास्थ्यवर्धन हेतु किसी भी प्रकार का टीका लगाया गया है, तो कोविड-१९ के टीकाकरण में लगभग एक से दो सप्ताह तक का अंतर होना जरूरी है। इससे कोविड के टीके के बाद बुखार आने या अन्य लक्षणों से बच्चों को बचाया जा सकता है। इसके अलावा यदि परिस्थितियों व अन्य समस्याओं के चलते अन्य टीकों व कोविड टीके को एक साथ लगाया जाता है, तो टीकाकरण के बाद थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या से बचा जा सकता है।

कोविड से प्रभावित बच्चों के लिए सावधानियाँ

कोविड संक्रमण से प्रभावित बच्चों के ठीक होने के बाद उनका तुरंत टीकाकरण कराना गलत है। कोविड संक्रमण से पूरी तरह उबरने के तीन माह के पश्चात ही बच्चों का कोविड-१९ टीकाकरण कराना चाहिए। इसके बाद सेहत ठीक रहने की स्थिति में अगला टीका तय समय पर लिया जा सकता है।

बच्चों के टीकाकरण हेतु पंजीकरण

कोविड-१९ के टीकाकरण हेतु पाँच वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों का पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके लिए Vaccine Clinic Finder से उपलब्ध टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ध्यान दें कि फिलहाल टीकाकरण का पंजीकरण अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया गया है। इसके दोबारा शुरू होने पर Vaccine Clinic Finder के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसे प्राप्त करें अधिक जानकारी

किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी हेतु कृपया www.health.gov.au या National Coronavirus Helpline से १८०० ०२० ०८० पर संपर्क करें। बातचीत के दौरान निःशुल्क दुभाषिया सेवा हेतु विकल्प ८ का चयन करें।

Varsha Saini

Related post