Advertisement
Reach Indians and South East Asians living in Australia

कोविड के विरुद्ध संघर्ष जारी – अब मौखिक उपचार से हारेगा कोरोना

 कोविड के विरुद्ध संघर्ष जारी –  अब मौखिक उपचार से हारेगा कोरोना

कोरोना महामारी की मार से अब तक विश्व पूरी तरह से उभर नहीं पाया है। संपूर्ण विश्व के देश अपने-अपने स्तर पर इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कोविड की रोकथाम हेतु वैक्सीन के बाद अब ओरल (मौखिक) दवाइयों के माध्यम से कोरोना को हराने हेतु ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कमर कस ली है। इन दवाइयों के आने से ऑस्ट्रेलियाई सरकार और नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। इसके सेवन से कोविड का इलाज बड़ी सरलता से संभव हो सकता है।

मौखिक (ओरल) उपचार का अर्थ

कोविड-19 की जाँच में जो व्यक्ति संक्रमित पाए जाते हैं, उन्हें इन दवाइयों के प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। इन दवाइयों का सेवन संक्रमित व्यक्ति सरलता से अन्य दवाइयों की तरह ही कर सकता है। इनका लाभ यह है कि संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं होती है। घर पर रहते हुए इसके सेवन से कोविड-19 की बीमारी का इलाज किया जा सकता है।

कब और कैसे करें इन दवाइयों का सेवन

कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने के तुरंत बाद या फिर संक्रमण जाँच का परिणाम सकारात्मक आने के बाद पाँच दिनों के भीतर ही इन दवाइयों का सेवन शुरू कर देना चाहिए। इन दवाइयों को लगातार पाँच दिनों तक हर 12 घंटों में चिकित्सकों के निर्देशानुसार लिया जाना चाहिए।

किसके लिए है सुरक्षित

जाँच के दौरान यदि कोई वयस्क अर्थात 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का व्यक्ति कोविड- 19 से संक्रमित पाया जाता है, तो वह व्यक्ति इन दवाइयों का सेवन कर सकता है। ध्यान दें कि इन दवाइयों का सेवन उनके लिए निर्देशित किया गया है, जिनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है।

इनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता हो सकती है कम

  • वह व्यक्ति जो रक्त (ब्लड) कैंसर से पीड़ित है।
  • वह व्यक्ति जो शरीर के किसी अंग का प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) करवा चुका है।
  • वह व्यक्ति जो एचआईवी से पीड़ित है।
  • वह व्यक्ति जो पिछले 3 महीने के अंदर कीमोथेरपी अथवा रेडियोथेरपी करवा चुका है।
  • वह व्यक्ति जो पिछले 3 महीनों के भीतर कोर्टिकोस्टेराइड्ज या प्लस कोर्टिकोस्टेरॉइड्ज थेरेपी करवा चुका है।
  • वह व्यक्ति जो पिछले 3 महीनों के भीतर इम्युनोसेप्रैसिव उपचार से गुजर चुका है।
  • वह व्यक्ति जो पिछले 12 महीनों के भीतर रिटुकसिमेब से गुजर चुका है।
  • वह व्यक्ति जो सेरेबल पॉल्सी या डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है।
  • वह व्यक्ति जो जन्मजात हृदय से संबंधित बीमारियों से जूझ रहा है।
  • वह व्यक्ति जो एक से अधिक शारीरिक व मानसिक बीमारियों से ग्रसित होने के साथ ही विकलांगता से जूझ रहा है।
Covid Medicines

बुजुर्ग अथवा एबोरीजनल व टोरस आइलैंड के निवासी

यदि किसी बुजुर्ग अथवा एबोरीजनल और टोरस आईलैंड के निवासी को कोविड-19 की जाँच में संक्रमित पाया जाता है, तो वह मौखिक उपचार हेतु पात्र होगा। इसके अंतर्गत कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनका पूर्ण होना अनिवार्य है।

  • कोविड-19 के लक्षण और खतरे के कारक नहीं होने पर भी यदि व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है।
  • यदि व्यक्ति की आयु 50 साल या उससे अधिक है। इसके साथ ही खतरे के कारकों में से कोई 2 कारक उसपर लागू होते हैं।
  • यदि व्यक्ति एबोरीजनल और टोरस आईलैंड का निवासी है और उसकी आयु 30 साल या उससे अधिक है। इसके साथ ही खतरे के कारकों में से 2 कारक उसपर लागू होते हैं।

खतरे के कारक

  • बुजुर्ग आवासीय देखभाल में होना।
  • एक से अधिक शारीरिक समस्याओं से ग्रसित होने के साथ ही विकलांगता से जूझना।
  • न्यूरोलॉजिकल अर्थात मानसिक समस्याओं जैसे कि स्ट्रोक या डिमेंशिया और डिमाइलेटिंग की परेशानी से जूझना। उदाहरण के लिए मल्टीपल स्केलेरोसिस, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम।
  • फेफड़े से संबंधित कोई बीमारी (सीओपीडी) या फिर साँस लेने में कोई समस्या होना।
  • मोटापा या फिर मधुमेह के टाइप 1 या फिर टाइप 2 से पीड़ित, जिसमें दवाइयाँ लेने की आवश्यकता पड़ती है।
  • दिल से संबंधित कोई छोटी-बड़ी बीमारी से पीड़ित होना।
  • गुर्दे की बीमारी से पीड़ित होना।
  • किसी दूर-दराज के क्षेत्र में रहना। जहाँ स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ बड़ी मुश्किल से पहुँचती हैं।

ध्यान दें — ये दवाइयाँ सभी के लिए उपयुक्त नहीं हैं। अतः इनके प्रयोग से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

मौखिक (ओरल) उपचार कहाँ और कैसे लें

कोविड-19 का मौखिक उपचार लेने के लिए आपको चिकित्सक से लिखित रूप से दवाइयों के पर्चे के रूप में अनुमति लेनी होगी। इसके बाद सीधे किसी दवा-विक्रेता से इन दवाइयों को प्राप्त किया जा सकता है।

मौखिक उपचार पर छूट

पात्र व्यक्ति चिकित्सक से लिखित रूप में दवाइयों के पर्चे के रूप में अनुमति प्राप्त कर फार्मास्यूटिकल लाभकारी योजनाओं के माध्यम से मौखिक उपचार पर छूट प्राप्त कर सकता है।

वह व्यक्ति जो कोविड-19 की जाँच में संक्रमित पाया गया है, लेकिन उसके पास मेडिकेयर कार्ड नहीं है, वह अपने उपचार संबंधी अधिक जानकारी व सलाह हेतु जी.पी. रेस्पीरेटरी क्लीनिक से संपर्क कर सकता है।

किसे नहीं करना चाहिए मौखिक दवाइयों का सेवन

निर्देशानुसार वे महिलाएँ जो गर्भवती हैं अथवा शिशु को स्तनपान करवाती हैं, उनके लिए मैखिक उपचार करवाना उचित नहीं है। इसी कारण गर्भवती अथवा शिशु को स्तनपान करवा रही महिलाओं को समय रहते कोविड-19 का टीकाकरण कराने की सलाह दी जाती है।

कुछ बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति जिनका उपचार चल रहा है, उनके लिए कोविड-19 का मौखिक उपचार भी साथ में करवाना सुरक्षित नहीं होगा। खासकर गुर्दे या फिर जिगर की गंभीर बीमारी से जो व्यक्ति पीड़ित है।

Breastfeeding

मौखिक उपचार और प्रजनन शक्ति

यदि कोई कोविड-19 का मौखिक उपचार करवा रहा है, तो उसे गर्भनिरोधक का प्रयोग करने के संदर्भ में अधिक ध्यान देना होगा। इसका कारण यह है कि मौखिक उपचार गर्भनिरोधक के कार्य को प्रभावित कर सकता है। अतः यह निर्देशित किया जाता है कि मौखिक उपचार के दौरान गर्भनिरोधक का प्रयोग करने से पूर्व अपने चिकित्सक से सही और प्रभावी गर्भनिरोधक के संदर्भ में सलाह अवश्य लें।

टीकाकरण और मौखिक उपचार

मौखिक (ओरल) उपचार का प्रयोग कोविड-19 टीकाकरण के विकल्प के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए।
टीकाकरण स्वयं के साथ ही अपने परिवार, समाज और देश को कोविड-19 के प्रकोप से सुरक्षित रखने का एक बेहतर तरीका है।

स्वीकार्यता

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी प्रकार की दवाइयों का प्रयोग करने के लिए Therapeutic Goods Administration (TGA) की स्वीकृति अनिवार्य है। TGA वैज्ञानिक और चिकित्सीय विशेषज्ञ हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में प्रयोग किए जाने वाली सभी प्रकार की दवाइयों, टीकों सहित अन्य चिकित्सीय उत्पादों को विनियमित और स्वीकृत करते हैं। TGA द्वारा ऑस्ट्रेलिया में दवाइयों के प्रयोग से संबंधित अनुमति हेतु कड़े मानदंड हैं। वे उन्हीं दवाइयों के उत्पाद और प्रयोग की स्वीकृति देते हैं, जो पूर्णतयः सुरक्षित और प्रभावी हैं।

अधिक जानकारी

कोविड-१९ के मौखिक उपचार संबंधी सहायता तथा अधिक जानकारी अपनी भाषा में प्राप्त करने हेतु National Coronavirus Helpline से 1800 020 080 पर संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क दुभाषिया सेवा हेतु विकल्प 8 का चयन करें।

Varsha Saini

Related post