समारोह में जाएं लेकिन सुरक्षा उपाय है जरूरी

कोविड 19 को लेकर हालात पहले से काफी हद तक बेहतर हुए हैं, लेकिन एहतियात अब भी जरूरी है, ताकि हालात काबू में बने रहें। जब भी आप घर वालों और दोस्तों के साथ किसी खास समारोह में जाएं या फिर जश्न मनाएं तो कोविड 19 को लेकर आप सुरक्षा के जरूरी उपाय जरूर करें। सतर्कता कोविड 19 को रोकने में बेहतरीन हथियार साबित हो रहा है। अगर कोई समारोह खुले स्थान की जगह किसी हॉल में हो रहा है तो जरूरी है कि मास्क का उपयोग किया जाए। कोशिश करें कि ऐसे आयोजन खुले क्षेत्र में ही आयोजित किए जाएं।
अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें। सेनेटाइजर भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इनका उपयोग नियमित तौर से करते रहें, ताकि दूसरों से आने वाले संक्रमण को आप रोक सकें। अगर आप खुद को अस्वस्थ पातें हैं तो उचित है कि आप घर पर रहें और कोविड 19 टेस्ट जरूर करवा लें। अगर आपके परिवार में कोई बीमार है या फिर आपका कोई दोस्त अस्वस्थ है तो उन्हें भी घर पर क्वारंटीन रहने के लिए जरूर प्रेरित करें। आप या परिवार के लोग क्वारंटीन होने की हालत में एक दूसरे से ऑन लाइन जुड़े रहें, ताकि आप एक दूसरे का बेहतर ख्याल रख सकें और सकारात्मकता बनी रहे। अपनी सोसायटी को सुरक्षित रखने के लिए कोविड 19 के वैक्सिनेशन के साथ अप-टू-डेट रहें।