Advertisement
Reach Indians and South East Asians living in Australia

बूस्टर डोस का टीका बढ़ाएगा जीवन की रेखा!

 बूस्टर डोस का टीका बढ़ाएगा जीवन की रेखा!

कोविड 19 के विरुद्ध चल रही तकरीबन 2 साल की इस लड़ाई में ये बात बिल्कुल साफ़ निकल कर आयी है कि कोविड से बचाव ही कोविड पर सबसे बड़ा वार है| और बचाव का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है| सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, टीका लगवाने से कोविड संक्रमण हो जाने की स्थिति में भी मरीज़ के गंभीर रूप से बीमार होने व मृत्यु होने की सम्भावना भी बहुत कम हो जाती है| जहाँ एक तरफ कोविड-19 के टीके बेहद प्रभावी हैं, वहीं समय के साथ व बदलते वैरिएंट्स के चलते इनका प्रभाव भी कम हो जाता है| जिस तरह से पिछले कुछ समय में कोविड ने तमाम बार अपने वैरिएंट बदले हैं, उसी तरह से इससे निपटने का एकमात्र उपाय है, समय रहते इसके वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए अपने आप को बूस्टर डोस लगाते हुए खुद को सुरक्षित करना| कोविड की हर बूस्टर डोस के साथ हमारे शरीर की कोविड से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता भी खुद को अपडेट कर लेती है| कोविड-19 के तमाम वैरिएंट्स की अपेक्षा में ओमीक्रॉन वैरिएंट को सबसे तेज़ी से फ़ैलने वाला समझा गया है, इसीलिए हमारे लिए सही समय बूस्टर डोस लगाना बेहद आवश्यक हो जाता है| अधिक जानकारी के लिए 1800 675 398 पर कॉल करें|

याद रहे कोविड से बचाव ही सुरक्षा है!

Varsha Saini

Related post