Advertisement

Covid-19 Vaccination – Spikevax (Moderna) COVID-19 टीके के बारे में जानकारी:

 Covid-19 Vaccination – Spikevax (Moderna) COVID-19 टीके के बारे में जानकारी:

Spikevax (Moderna) एक ऐसा टीका है, जो कि कोविड -19 से आपकी रक्षा करता है। इस टीकाकरण में शुरू में दो डोज़ (जिसे मुख्य कोर्स भी कहा जाता है) लेने की ज़रूरत होती है। इसमें 2 महीने के अंदर दो खुराक लेनी ज़रूरी होती है, जिसे 1 महीने तक घटाया भी जा सकता है। कोविड -19 से तीव्र रूप से पीड़ित होने की संभावना में आने वाले बूढ़े, व्यस्क और चिकित्सीय रोगो से पीड़ित व्यक्ति हो सकते है। ऐसे व्यक्तियों को संक्रमण की हालत में या फिर दूसरे देशो में जाने से पहले कम समय के अंदर टीके लगवाने चाहिए।

18 या उससे ज़्यादा साल वाले व्यस्को को मॉडर्न COVID-19 टीका अथवा बूस्टर की डोज़ दी जा सकती है। पहली बूस्टर डोस मुख्य कोर्स के 3 महीने या उसके बाद भी दी जा सकती है।

चूँकि Moderna टीके में कोई ज़िंदा वायरस नहीं होता ,इसलिए टीके लेने वाले व्यक्ति में कोविड -19 होने की संभावना काफी कम होती है। इसमें SARS-CoV-2 के ज़रूरी हिस्से के लिए जेनेटिक (अनुवांशिक) कोड रहता है,जिसे स्पाइक प्रोटीन के नाम से जाना जाता है। टीकाकरण के बाद आपका तन स्पाइक प्रोटीन की प्रतियाँ (ज़ेरोक्स ) बनाने लगता है, जिससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली SARS-CoV-2 की पहचान करके उसका मुकाबला कर सकने में समर्थ हो जाती है, जिससे कोविड -19 होने के खतरे कम होते है। हमारा तन जेनेटिक कोड को बड़ी ही तेज़ी से बाँट देता है।

टीकाकरण व्यक्ति की स्वेछा से और पूरी तरह से मुफ्त में दी जाती है,परंतु फिर भी अगर COVID-19 टीकाकरण से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप टीका लगवाने से पहले टीका देने वाले अथवा अपने जी. पी. (डॉक्टर) के साथ संपर्क कर सकते है।

टीके से मिलने वाले फायदे:

नैदानिक जाँच (Diagnostic Test) के अनुसार Moderna,12 साल या उससे ज़्यादा के बच्चो में कोविड -19 की रोकथाम के लिए बेहद लाभदायक होता है। Moderna की दो डोज़ लेने वाले व्यक्ति, डोज़ न लेने वालो की तुलना में 94% कम पीड़ित होते है। इस प्रकार का टीकाकरण 65 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगो में 86% तथा 12-17 वर्ष के किशोरों में भी असरदार होता है।

पहली खुराक लेने के 15 दिन बाद से Covid -19 से बचाव आरंभ होती है। वैसे कुछ खुराक रक्षा तो प्रदान करते है है ,पर हो सकता है इस बचाव का समय बहुत ही सीमित समय के लिए हो। दो खुराकें सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा देती है। हालाँकि कोई भी टीका 100% असरदार तो नहीं होता, इसलिए आपमें कोविड -19 से ग्रसित और अस्वस्थ होने की संभावना टीकाकरण के बाद भी बनी रहती है।

ऐसा वायरस जो COVID -19 फैलता है,यही वायरस टीका ले चुके इंसान को भी प्रभावित कर सकता है,ये वायरस उन्हें भी अपनी चपेट में ले सकता है भले ही उस व्यक्ति मे कोविड के लक्षण विकसित हो या ना हो पर वर्त्तमान में ऑस्ट्रेलिया में लगाए जाने वाले टीके काफी असरदार है और किसी कारणवश यदि टीका ले चुका व्यक्ति किसी तरह ग्रसित हो भी जाये तो इस वायरस के किसी करीब आये लोगो में जाने की संभावना कम होती है।

अतः इसे रोकने के अन्य उपाय लागू करना ज़रूरी है, जो की निम्नलिखित है –

  • फेस मास्क पहनना
  • शारीरिक दूरी बनाये रखना
  • COVID-19 की जाँच और सामाजिक दूरी या होम आईसोलेशन में रहना जैसा आपके राज्य या टेरिटरी के निर्देशानुसार हो
  • हाथ होना

ऐसे लक्षण जो स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार कोविड जाँच के मानदंडों को पूरा करता हो अथवा यदि आपको Moderna की दो खुराकों के टीके भी लग चुके है,पर फिर भी यदि आपको बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण हो तो आपको शीघ्र ही COVID-19 की जाँच करवा लेनी चाहिए

टीके की सुरक्षा:

Moderna का टीका दुनिया भर के लाखों, करोड़ों लोगो को सुरक्षित प्रकार से लगाया जा चुका है। आपके स्वास्थ्य को खतरे Moderna और Comirnaty (Pfizer) दोनों में बहुत कम ही होते है। इसमें दिल में सूजन आ जाती है जैसे की मायोकार्डिटिस (myocarditis) या पेरिकार्डिटिस (pericarditis) जैसी बीमारियां होने की संभावना होती है। पुरुषो में दूसरी डोज़ लेने के बाद सामान्यतः इसे 30 से कम उम्र वाले लोगो में देखा गया है ,पर ये काफी विरलता से देखने को मिलते है। Pfizer या Moderna के टीके लेने के बाद मायोकार्डिटिस (myocarditis) और पेरिकार्डिटिस (pericarditis) होने की खबर सामने आयी है, पर उनमे से अधिकतर लोग पूरी तरह से ठीक भी हो गए है। इन स्वास्थ्य जटिलताओं के बावजूद टीकाकरण से मिलने वाले लाभ बहुत ज़्यादा है। इसलिए सभी उम्र के लोगो को टीका लगवाने का सुझाव दिया जाता है।

यदि आपको मायोकार्डिटिस (myocarditis) या पेरिकार्डिटिस (pericarditis) से बार -बार पीड़ित हो और Moderna और Pfizer के टीके लगवाने के बाद ऐसा होता हो ,तो इसकी ताज़ा जानकारी के लिए Therapeutic Goods Administration (TGA) द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक अपडेट इस वेबसाइट पर उपलब्ध है :

https://www.tga.gov.au/resources/article?f%5B0%5D=type%3A189

टीका लगवाने योग्य व्यक्ति

  • Moderna का टीका 6 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बच्चे मुख्य कोर्स में लगवा सकते है।
  • टीकाकरण संबंधी अधिक जानकारी के लिए माता -पिता या संरक्षक 6-12 साल की उम्र वाले बच्चो के लिए Moderna सहमति फॉर्म देखें।
  • बूस्टर डोज़ या चौथी खुराक के लिए 18 या उससे अधिक उम्र वाले लोग Moderna का टीका लगवा सकते है।

बूस्टर खुराकें:

मुख्य टीकाकरण के कोर्स के बाद एक अतिरिक्त टीका को बूस्टर डोज़ कहा जाता है। COVID-19 से प्राप्त सुरक्षा को और भी मजबूती प्रदान करना तथा ज़्यादा समय तक बनाये रखना ही इसका उद्देश्य होता है।

टीको का मुख्य कोर्स लगवाने के 3 महीने या उसके बाद 16 या उससे ज़्यादा की उम्र के सभी लोगो के लिए बूस्टर खुराक लेने की सलाह दी जाती है। बूस्टर डोज़ 12-15 आयु वाले लोग भी ले सकते है यदि :

● उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता गंभीर रूप से कमज़ोर है
● उन्हें महत्वपूर्ण या जटिल स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतें के साथ विकलांगता है
● उन्हें जटिल या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें है,जो Covid-19 के खतरे को और भी ज़्यादा बढ़ा देती हो

बूस्टर डोज़ में Pfizer का टीका 12 या उससे ज़्यादा के उम्र वाले व्यक्ति लगवा सकते है। अपने मुख्य कोर्स के 3 महीने या उससे ज़्यादा समय बाद 18 साल या उससे ज़्यादा की उम्र वाले लोग Moderna की बूस्टर डोज़ ले सकते है।

व्यस्क जो चिकित्सीय कारणों से (जैसे कि गंभीर एलर्जिक रिएक्शन या मायोकार्डिटिस) से पीड़ित है तथा जिनकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा की है, वे Pfizer या Moderna का टीका नहीं ले सकते। Novavax या AstraZeneca का टीका उन्हें दिया जा सकता है, जो लोग mRNA का टीका नहीं लेना चाहते हो।

पहली बूस्टर डोज़ के 3 महीने बाद चौथी खुराक लेने की सलाह उन लोगो को दी जाती है,जो COVID-19 से गंभीर रूप से पीड़ित होने का खतरा रखते है, बूस्टर और चौथी खुराक के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ,यह वेबसाइट देखें
https://www.health.gov.au/initiatives-and-programs/covid-19-vaccines/getting-your-vaccination/booster-doses

रहे अप टू डेट:

अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार अगर आपने बताये गए सभी खुराकें पूरी कर ली हो। तो COVID-19 के टीकाकरण के बाद अप टू डेट रहने के लिए यह ज़रूरी मापदंड को आपने पूरा कर लिया है।
कैसे रहें अप टू डेट COVID-19 के टीको के साथ ? इसकी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ
https://www.health.gov.au/initiatives-and-programs/covid-19-vaccines/getting-your-vaccination/stay-up-to-date

ये टीका कौन नहीं ले सकता ?

यह टीका आपको नहीं लेना चाहिए ,यदि आपको :

  • एनाफाइलैक्सिस (एक प्रकार की एलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया) जो की mRNA COVID-19 ( Moderna या Pfizer) की पिछली खुराक लेने से हो चुकी हो
  • एनाफाइलैक्सिस से पीड़ित व्यक्ति पॉलीथिन ग्लाइकोल (PEG ) सहित टीके से किसी अव्यय की चपेट में आने से हो सकता है
  • (Moderna या Pfizer) की पिछली खुराक से सम्बंधित किसी प्रकार की अन्य घटना घट चुकी हो और इसके अन्य कारणों का पता न चल पाया हो तथा mRNA COVID-19 टीकाकरण के बाद जिसकी चिकित्सीय समीक्षा कोई अनुभवी टीका प्रदाता या चिकित्सीय विशेषज्ञ द्वारा की गई हो।

टीकाकरण में बरतने वाली सावधानियाँ:

टीका लेने के 30 मिनट बाद तक डॉक्टर की निगरानी में रहने या एलर्जी संबंधी विशेषज्ञ से मशवरा लेने की जरूरत कुछ अन्य समस्या से पीड़ित लोगो को हो सकती है तथा उन्हें अतिरिक्त सावधानियाँ बरतनी पड़ सकती है।अपने टीकाकरण प्रदाता को बतायें यदि आपको:

  • mRNA COVID-19 टीके (Moderna या Pfizer) के किसी अव्यय से एलर्जी सम्बंधित प्रतिक्रिया हो चुकी हो या पहली डोज़ से एलर्जी सम्बंधित प्रतिक्रिया हो चुकी हो।
  • एनाफाइलैक्सिस किसी अन्य टीके या दवाइयों से हो चुका हो। चूँकि आपका टीका प्रदाता यह जाँच कर सकता है कि आपको दिए जाने वाले टीके के साथ कोई सामान्य सामग्री है अथवा नहीं।
  • निश्चित तौर पर मास्टोसाइटोसिस होने के साथ -साथ बारंबार एनाफाइलैक्सिस हो चुका हो, जिसके इलाज की ज़रूरत पड़ी हो।

अपने टीकाकरण प्रदाता को यह बात ज़रूर बतायें अगर आपको रक्तस्राव संबंधी विकार है या आप खून पतला करने की दवाई ले रहे है, (एंटीकोगुलेंट -थक्कारोधी)। क्या आपके लिए इंट्रामस्कुलर (मांसपेशियों) में इंजेक्शन लगवाना सुरक्षित है? और अगर सुरक्षित भी है तो इंजेक्शन लगवाने का सही समय क्या होना चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर देने में आपका टीकाकरण प्रदाता यह तय करने में आपकी मदद कर सकता है।

टीकाकरण से पहले की विशेष स्थिति की होने वाली आलोचना:

Moderna से पीड़ित लोगो के लिए बचाव

जो लोग Moderna के निम्नलिखित लक्षण पहले भी भुगत चुके है ,वे टीका तो लगवा सकते है पर जी. पी. टीकाकरण लेने से पहले विशेषज्ञ या हृदयरोग विशेषज्ञ से टीकाकरण का सही समय और अतिरिक्त सावधानियाँ बरतने के बारे में परामर्श ले लेनी चाहिए।

  • शोध ह्रदय रोग जैसे कि मायोकार्डिटिस या पेरिकार्डिटिस जो की पिछले 3 महीनो में या हाल ही में हुए है
  • अचानक से हुआ रुमेटी बुखार या रूमैटिक (वातरोगग्रस्त) ह्रदयरोग (अर्थात सक्रीय हृदयपेशी सूजन के साथ)
  • एक्यूट डिकम्पेनसेटिड हार्ट फेलियर

अपने डॉक्टर को यह भी बतायें यदि Pfizer या Moderna लेने के बाद आपको मायोकार्डिटिस या पेरिकार्डिटिस की बीमारी ठीक हुई है।

कमज़ोर रोग – प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग

जो किसी प्रकार कि चिकित्सीय समस्या से पीड़ित हो और जिससे उनकी रोग -प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो गयी हो ऐसे लोग प्रतिरक्षाविहीन लोगो में ऐसे लोग आते है। इसमें ऐसे लोग भी शामिल है, जो संभवतः ऐसी दवाइयाँ लेते हो जो उनके प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर बनती हो। Moderna एक लाइव वैक्सीन नहीं है। यह ऐसे लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो ऐसे लोगो के लिए Moderna बिलकुल उपयुक्त और सुरक्षित टीका है।

ऐसे लोगो को मुख्य कोर्स के लिए Moderna की तीसरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमज़ोर है। ऐसे बच्चे जिन्होंने COVID -19 की मुख्य 3 खुराकें ले ली हो और जिनकी उम्र 5 साल या उससे ज़्यादा की हो और जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमज़ोर हो उन्हें भी 3 महीने बाद बूस्टर डोज़ (जो की चौथी खुराक है) लेने की सलाह दी जाती है। यह भी उतने का ही अंतराल है जो की साधारण जनता के लिए बताया गया है। पहली बूस्टर डोज़ के 3 महीने बाद COVID-19 की पाँचवी खुराक लेने की सलाह उन्हें दी जाती है जिनकी रोग -प्रतिरोधक क्षमता गंभीर रूप से कमज़ोर है,

कमज़ोर रोग -प्रतिरोधक प्रणाली में HIV से पीड़ित होने के साथ ही जीने वाले लोग भी शामिल है। ऐसे लोगो में COVID-19 से गंभीर रोग होने का खतरा ज़्यादा होता है, जिसमे किसी मनुष्य के होने का खतरा भी हो सकता है।

कमज़ोर रोग-प्रतिरोधक प्रणाली वाले लोगो की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली पर इस टीके का असर कम हो सकता है, इसलिए टीकाकरण के बाद शारीरिक तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने जैसी अन्य उपायों के बारे में सोचना ज़रूरी है।

गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिलायें

Pfizer या Moderna किसी एक टीके लेने की सलाह गर्भवती महिलाओं में तथा किशोरों में गर्भावस्था के दौरान दी जाती है। यदि आप माँ बनने की कोशिश कर रही है तो आपको टीकाकरण में देरी करने या टीकाकरण के बाद माँ बनने से परहेज़ करने की ज़रूरत नहीं है।

गर्भवती महिलायें जो COVID-19 से पीड़ित है, उनमे गंभीर रोग और प्रतिकूल गर्भावस्था होने के खतरे ज़्यादा होते है। वास्तविक दुनिया के प्रमाण ये दर्शाते है, कि Moderna गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बिलकुल सुरक्षित है। आप अपने टीके से सम्बंधित फैसले के बारे में डॉक्टर या स्वास्थ्य परामर्शदाता के साथ बातचीत कर सकती है।

आपको Moderna का टीका लगवाना चाहिए यदि आप स्तनपान कराती है, पर टीका लेने के बाद आपको स्तनपान बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ऐसी महिलायें जिन्होंने अपना मुख्य टीकाकरण 3 महीने या फिर उससे पहले करवा लिया था तथा जिनकी उम्र 16 साल या उससे अधिक की है और जो COVID-19 से ग्रसित भी है उन्हें बूस्टर डोज़ लेने की सलाह दी जाती है।

Covid -19 से पहले पीड़ित हुए व्यक्ति

COVID-19 अगर आपको पहले हो चुका है ,तो अपने टीकाकरण प्रदाता को ये ज़रूर बताये। प्रमाणीकृत SARS-CoV-2 से संक्रमित होने के बाद COVID-19 वैक्सीन की डोज़ लेने के लिए आपको 3 महीने का इंतज़ार करना चाहिए। अगर आप यदि लगातार COVID-19 से अस्वस्थ रहते है तो अपना इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ टीकाकरण के सबसे सही समय की जानकारी हासिल करें।

Moderna और बच्चे

6 साल या इससे ज़्यादा वाले बच्चो के लिए Moderna इस टीके की अनुमति तो दी गयी है,पर 6 वर्ष से नीचे के बच्चो को यह नहीं दिया जा सकता।

Moderna की सुरक्षा को सुनिश्चित करना

ऑस्ट्रेलिया में सभी टीको का आंकलन Therapeutic Goods Administration (TGA), करता है। इससे यह सुनिश्चित होता है, कि टीके के अनुमति प्राप्त होने के लिए इसका सुरक्षित, प्रभावी और उच्च गुणवत्ता के मापदंड तक खड़े उतरना इसका होना ज़रूरी है। COVID-19 टीको के अनुमोदन की प्रक्रिया के लिए विवरण https://www.tga.gov.au/products/covid-19/covid-19-vaccines/covid-19-vaccine-approval-process पर उपलब्ध है।

COVID-19 टीको की सुरक्षा पर पूरे COVID-19 टीकाकरण के कार्यक्रम के दौरान करीबी निगरानी की आवश्यकता होती है।

आप अपने संभावित दुष्प्रभावों की जानकारी टीकाकरण प्रदाता या अपने चिकित्सक को बता सकते है। फिर वे आपके राज्य या टेरिटरी विभाग या सीधे TGA को आपकी ओर से एक औपचारिक सुचना देंगे।

यदि आप स्वयं यह सुचना देना चाहते है तो, यह जानकारी देखने के लिए कृपया https://www.tga.gov.au/products/covid-19/covid-19-vaccines/covid-19-vaccine-safety-monitoring-and-reporting/reporting-suspected-side-effects-associated-covid-19-vaccine पर जाएँ तथा उसमे बतायें गए निर्देशों का पालन करें।

विस्तृत जानकारी के लिए

और अधिक जानकारी के लिए https://www.health.gov.au/initiatives-and-programs/covid-19-vaccines देखें या 1800 020 080 पर कॉल करें। दुभाषिया सेवाओं के लिए , 131 450 पर कॉल करें।

Varsha Saini

Related post